Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/31/yP7NMSvQv6tupGnlp34N.jpg)
Two quintals of ganja seized
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस को एक बार फिर एक बड़ी सफलता हाँथ लगी है।
पुलिस को मिली गुप्त सुचना के आधार पर कुल्टी एसीपी वेस्ट जावेद हुसैन, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता, साकतोड़िया पुलिस फांड़ी प्रभारी शेख रियाजुद्दीन ने एक टीम गठित की और पुरुलिया की ओर से आसनसोल के तरफ आ रही एक टमाटर से भरी पिकअप वैन को पकड़ा साथ ही ठीक उस पिकअप वैन को फॉलो करते हुए आ रही एक कार को भी पकड़ा जिनमे पुलिस को करीब दो क्यूंटल गाँजा मिला। पुलिस ने गाँजा को जब्त कर दोनों वाहनों मे सवार करीब पाँच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन मे जुट गई है।