/anm-hindi/media/media_files/Hjwz81VN9Z3FV4lsQAY9.jpg)
Shishu Bagan more area of Raniganj
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज के शिशु बागान मोड़ इलाके में आज शाम हुए एक हादसे में देवाशिष साव नामक तकरीबन 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि देवाशीष एक बाइक पर पीछे बैठकर जा रहा था तब अचानक एक बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार गिर गए और बस ने देवाशीष को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद बाइक चालक फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि देवाशिष महावीर कोलियरी इलाके का रहने वाला था और वह बाइक पर किसी के साथ पीछे बैठकर पंजाबी मोड की तरफ आ रहा था। यह बाइक राजकुमार स्वाइन नामक किसी व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। घटना के बाद पंजाबी मोड़ फांड़ि के प्रभारी मानव घोष के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई और देवाशिष के शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)