New Update
/anm-hindi/media/media_files/mkcqgb9G4XYc4xvATY8F.jpg)
Death anniversary of Young student leader in kulti
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कुल्टी के युवा छात्र नेता अभिषेक चक्रबर्ती (तूफ़ान) ने बीते साल आज ही के दिन एक सड़क हादसे में अपना जान गवा दिया था। शनिवार उनके पुण्यतिथि पर कुल्टी श्रीपुर मोड़ के पास उनके श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकर्म में सभी क्षेत्रों के लोगों उनको श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मौके पर अभिषेक चक्रबर्ती के पिता सहित उनके कुछ पुराने मित्र जतीन गुप्ता, तुलसी और नारायण आदि भी मौजूद थे।