/anm-hindi/media/media_files/VuG1DKsQbuGAq4AQFhDx.jpg)
Kulti Indira Gandhi Memorial Hospital
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: शनिवार को कुल्टी (Kulti) के कुल्टी इंदिरा गाँधी मेमोरियल अस्पताल (Indira Gandhi Memorial Hospital) में इलाज में लापरवाही के मुद्दे पर आईएनटीयूसी नेता जुगल किशोर गुप्ता और अस्पताल के डॉक्टर एस मिश्रा के बीच विवाद हो गया था। अब यह विवाद कुल्टी थाना (Kulti PS) पहुंच गया है, जहाँ दोनों पक्षों नो एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। आईएनटीयूसी (INTUC) नेता का आरोप है कि वे इलाज़ के लिए एक मरीज को अस्पातल ले गए थे लेकिन घाटों इंतजार करने के बाद भी डॉक्टर अस्पताल से नदारद थे। बाद में जुगल किशोर ने सेल के आला अधिकारियो को फ़ोन किया। जुगल किशोर की माने तो सेल के आला अधिकारियो से भी जब उनकी बात नहीं हुई तो उन्होंने इस मामले की शिकायत डायरेक्टर से की जिसके बाद डॉक्टर अस्पताल पहुंचे। जुगल किशोर का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उन्हें बुलाया और उनपर बिफर पड़े बाद में दोनों में बहस हुई। एएनएम न्यूज ने डॉक्टर और सेल (SAIL) ग्रोथ वर्क्स से उनका पक्ष जानना चाहा पर वे बात करने के लिए राज़ी नहीं थे।