New Update
/anm-hindi/media/media_files/VnvxiRcKzTdWHXcvcZqu.jpg)
Road Accident in Kulti
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत बेना ग्राम रेलवे ओवरब्रिज के समीप नियामतपुर से चौरंगी की ओर जा रही एक चार पहिया स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रही तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है नियामतपुर से चौरंगी की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो ने मारुति, मोटरसाइकिल समेत एक मालवाहक वाहन को टक्कर मार दी। घटना में एक दोपहिया चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। वही घटना की सूचना पा कर मौके पर चौरंगी फाड़ी एंव नियामतपुर फाड़ी पुलिस, समेत नियामतपुर सब-ट्रैफिक गार्ड ने पहुँच स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर घायल को तत्काल अस्पताल इलाज के लिये भेजा। वही घटना के बाद नियामतपुर-चौरंगी सड़क पर लम्बी जाम लग गई। बाद में पुलिस ने सड़क पर यातयात सुचारू कराया।