Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2ih6MyIFv6QGEiN9DrmD.jpg)
Uncontrolled Bolero Accident on National Highway 19
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी के चौरंगी फाड़ी अंतर्गत रामपुर एमवीआई के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गुरुवार देर शाम आसनसोल की ओर जा रही एक चारपहिया वाहन बोलेरो अनियंत्रित होकर एक ट्रक के पीछे जा घुसी। घटना की सूचना पा कर मौके पर पहुँची पुलिस ने चारपहिया वाहन में सवार दो घायल को इलाज के लिये अस्पताल ले गई। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया है , जबकि ट्रक मौके से फरार हो गया।