कुल्टी रेलवे स्टेशन गेट के समीप टोटो चालकों ने किया हंगामा

टोटो चालू करके हंगामा से राह चलते लोगों को परेशानी उठाना पड़ा। इस बात का खबर इलाका में फैलने पर मौजूदा डिप्टी मेयर के पति असलम खान उर्फ टिंकू मौके पर पहुंचकर टोटो चालकों के साथ बातचीत कर हंगामा को शांत किया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
toto jam

Toto drivers created ruckus in Kulti

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : कुल्टी के रेल गेट के समीप टोटो चालकों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिस वजह से कुल्टी के रेल गेट को पार करने वाले सड़क पर जाम देखने को मिला। टोटो चालू करके हंगामा से राह चलते लोगों को परेशानी उठाना पड़ा। इस बात का खबर इलाका में फैलने पर मौजूदा डिप्टी मेयर के पति असलम खान उर्फ टिंकू मौके पर पहुंचकर टोटो चालकों के साथ बातचीत कर हंगामा को शांत किया और उन्होंने टोटो चालकों को आश्वासन दिया कि जिस वजह से वह लोग यह प्रदर्शन कर रहा है उसे मामले को देखने के बाद सुलझाने का कोशिश करेगा। टोटो चालू कैसे बातचीत करने के बाद पता चला है कि आरपीएफ के द्वारा टोटल चालकों को रेलगाते परिसर में टोटो न लगाने का आदेश दिया गया। इसका कारण पूछने पर टोटो चालकों के मुताबिक RPF ने टोटो चालकों को बताया है कि रेलवे दफ्तर से आदेश दिया गया है कि रेल गेट परिसर में टोटो को खड़ा होने ना दे। इसके बाद इस मुद्दे को लेकर टोटो चालकों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया था। कुछ देर बाद डिप्टी मेयर के पति के समझाने पर और मामले को देखने का आश्वासन देने पर टोटो चालकों ने जाम को हटा लिया।