अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखने और कार्रवाई करने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया है। पिछले साल नवंबर से अब तक करीब 32 अवैध खनन स्थलों को बंद किया जा चुका है और इस अभियान में काफी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी के दामागोड़िया कोयला खदान क्षेत्र में अवैध कोयला खनन के खिलाफ अभियान चला कर शुक्रवार को बीसीसीएल, सीआईएसएफ और कुल्टी चौरंगी फाड़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन अवैध कोयला खदान को बुलडोजर से मिट्टी डालकर बन्द कर दिया।
दामागोड़िया कोयला खदान परियोजना अधिकारी धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि खदान से सटे इलाके में अवैध रूप से कोयला निकालने के लिये कई रेट हॉल बनाया गया था। जो नजर में आने के बाद कार्रवाई करते हुए तुरंत भर दिया गया। बीसीसीएल ने अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखने और कार्रवाई करने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया है। पिछले साल नवंबर से अब तक करीब 32 अवैध खनन स्थलों को बंद किया जा चुका है और इस अभियान में काफी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया गया है।