चोरो ने खेत से की सब्जी चोरी, किसान परेशान

इलाके के किसान रोहित गोराई ने बताया कि कई लोग इलाके में सब्जीयों की खेती करते है और प्रतिदिन खेत से सब्जियों को तोड़ कर एकत्रित कर दोमहानी बाजार लेकर बिक्री करते है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
vegetable thef

vegetable thef

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी ग्राम पंचायत अंतर्गत भनोड़ा गोराईपारा इलाके में बुधवार सुबह खेत से सब्जी चोरी का की घटना ने किसान को परेशान कर दिया है। पहले भी कई बार सब्जी चोरी की घटना घट चुकी है।
 
इलाके के किसान रोहित गोराई ने बताया कि कई लोग इलाके में सब्जीयों की खेती करते है और प्रतिदिन खेत से सब्जियों को तोड़ कर एकत्रित कर दोमहानी बाजार लेकर बिक्री करते है। जिससे उनका परिवार चलता है। लेकिन बीते मंगलवार किसानों ने देखा कि खेत मे बहुत सी सब्जियां है और बुधवार सुबह जब वे सब्जी तोड़ने पहुँचे तो खेत मे से सब्जियां चोरी हो चूंकि थी जिससे उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा। और परिवार को भी चलना कठिन हो गया है। किसान के अनुसार करीब 10 हजार रूपयों से अधिक मूल्य की सब्जियां चोरी हुई है।