Asansol News : पेयजल को लेकर मचा हुआ था हाहाकार, 72 घण्टे बाद पेयजलापूर्ति हुई शुरू

कई घरों में घुटनों तक पानी भर गया था जिससे लगभग दर्जन भर घरों में नुकसान पहुँचा, वही घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने फैसला किया एलोकुएन्ट स्टील प्लांट कारखाने द्वारा उचित मुआबजा मिलने के बाद ही सड़क और पाइपलाइन मरम्मत करने देंगे। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
paywater

plumbing repair

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : देन्दुआ (Dendua) स्थित एलोकुएन्ट स्टील प्लांट (Eloquent Steel Plant) की पाइप लाइन बिछाने के दौरान, पीएचई विभाग (PHE department) की मुख्य सप्लाई पाइपलाइन फटने के 72 घंटे बाद पीएचई विभाग की मुख्य सप्लाई पाइपलाइन का मरम्मत कर पेयजलपूर्ति (Drinking water) शनिवार शाम से शुरू हुई। हालांकि अबतक देन्दुआ-कल्याणेश्वरी मुख्य मार्ग पर यातायात शुरू नही किया जा सका है। बताया जा रहा है सड़क की मरम्मत कार्य शनिवार देर शाम से शुरू हो गई है। बता दे पाइपलाइन फटने से लगभग पूरा शिल्पांचल की पेयजलापूर्ति बीते बुधवार शाम से ही ठप थी। घटना के संदर्भ में बतातें चले की मैथन डैम जलाशय से देंदुआ स्थित सकंबरी समूह की एलोकुएन्ट स्टील प्लांट को जा रही पाइप लाइन बिछाने के दौरान बीते बुधवार शाम पीएचई विभाग की मुख्य सप्लाई पाइपलाइन चपेट में आकर फट गई थी। जिसके बाद कई घरों में घुटनों तक पानी भर गया था जिससे लगभग दर्जन भर घरों में नुकसान पहुँचा, वही घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने फैसला किया एलोकुएन्ट स्टील प्लांट कारखाने द्वारा उचित मुआबजा मिलने के बाद ही सड़क और पाइपलाइन मरम्मत करने देंगे। 

गुरुवार को त्रिपक्षीय वार्ता में 12 परिवारों को कंपनी द्वारा बतौर मुआबजा देने की घोषणा के बात ग्रामीण शांत हुए। शुक्रवार सुबह पाइपलाइन मरम्मत का कार्य शुरू हुआ, करीब निरन्तर 36 घंटों के कार्य करने के बाद शनिवार संध्या पेयजलापूर्ति शुरू किया जा सका। बात दे पिछले 72 घंटो से सालानपुर(Salanpur), बाराबनी (Barabani) प्रखंड समेत, कुल्टी (Kulti), आसनसोल (Asansol) के कई क्षेत्रों में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ था।