एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : R G कर अस्पताल में अभया की नृशंस हत्या आज भी अरबों लोगों के दिलों को आहत करती है। 'We want justice'! अभया पर केन्द्रित न्याय की मांग की आग प्रदेश से निकलकर देश-विदेश तक जा पहुंची है।
राज्य में क्रूर बलात्कार और हत्या की इस आग का एक और नजारा आसनसोल के कुल्टी में भी देखने को मिला। इस दिन, कुल्टी हिल कॉलोनी सहित कुल्टी कॉलेज रोड से लेकर थाना मोड़ सहित विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में लोग हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर 'We want justice' के नारे लगाते हुए सड़क पर उतरे। देखें वह वीडियो!