राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर थाना क्षेत्र के कालीपथर इलाके के मवेशी व्यपारी के अपहरण मामले में बीते मंगलवार गिरफ्तार मिहिजाम थाना क्षेत्र के निवासी 1. सूरज साव (24) मिहिजाम हाड़ी पड़ा, 2. मनीष साव (18) मिहिजाम कृष्णा नगर, 3. कार्तिक धीवर (30) कुशबेदिया घोबिपाड़ा मिहिजाम, 4. अभिषेक दास (20) महिजाम हिल रोड़ सामिल आरोपियों को बुधवार न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
पुलिस ने मामले की जाँच के लिए घटना का मास्टरमाइंड कार्तिक धिबर एवं अभिषेक दास को 7 दिनों की पुलिस हिरासत की अपील की। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 5 दिनों की पुलिस हिरासत पर भेज दिया।
मालूम हो कि कालीपाथर से मिहिजाम जाने के क्रम में रूपनारायणपुर के कालीपाथर निवासी मवेशी व्यपारी 53 वर्षीय सामशूल अंसारी का बीते मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बोलेरो से आये कुछ बदमाशों ने अगवा कर लिया। सूचना मिलने के बाद सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को ट्रेस कर जामुड़िया थाना के चुरुलिया फाड़ी के बिरकुल्टी श्मशान घाट अपराधियों को धरदबोचा और मवेसी व्यपारी को छुड़ा लिया। पुलिस ने मौके से चार अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया और अपहरण में इस्तेमाल बोलेरो को जब्त कर लिया। वही गिरफ्तार आरोपी के पास से एवं वाहन से पुलिस ने एक डम्मी रिवाल्वर, लाठी, हाकी स्टिक, चार मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों ने अपहरण के बाद सामशूल को बेरहमी से पिटाई की थी।
प्राथमिकी पूछताछ में जानकारी मिली है कि बीते मंगलवार अपराधियों ने चार पहिया वाहन महिन्द्रा बोलेरो से पहले सामशूल का अपहरण दोमदोहा पाइपलाइन के पास अपहरण किया और बंगाल से सटे झारखंड के कानगोई होते हुये अछरा, लालगंज, बाराबनी, से जामुड़िया थाना के चुरुलिया बिरकुल्टी श्मशान इलाके में पहुँचे और वही से फिरौती की मांग कर रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने सामशूल को दमभर पिटाई भी की। वही अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।
कार्तिक और अभिषेक पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और दोनों कई बार जेल जा चुके हैं। 19 जनवरी को चित्तरंजन में बंदूक की नोक पर लूटपाट के एक मामले में सजा काटकर वापस लौटे थे और जमानत पर छूटे थे। फिर उन्होंने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया।