New Update
/anm-hindi/media/media_files/ISdbmLo971Mj41DjOm83.jpg)
Loknath Pally near Kulti College
एएनएम न्यूज़, रिया: कुल्टी कॉलेज के पास लोकनाथ पल्ली में गुरुवार रात 8:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली के तारों में अचानक आग लग गई। जानकारी के मुताबिक जैसे ही यह घटना नजर में आई, स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को इसकी सूचना दी। खबर मिलने के कुछ देर बाद ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शॉर्ट सर्किट के कारण क्षतिग्रस्त हुए बिजली के तार के हिस्से की मरम्मत कर लोकनाथ पल्ली में रहने वाले लोगों के मन से डर खत्म कर दिया।