Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/ps9mTmYjeyWfTdswpCzW.jpg)
Shiv Barat in Kulti
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल कुल्टी के 12 नंबर लोको लाइन से गाजे-बाजे के साथ बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गई। इसमें कई श्रद्धालु भूत-बेताल के वेश में शामिल हुए।
बारात कुल्टी के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए पत्थरखाद, केंदुआ बाजार, 6 नंबर गेट, रांचीग्राम, कुल्टी रेलवे स्टेशन होते हुए 12 नंबर लोको लाइन स्थित शिव मंदिर पहुंची, जहां बारातियों का भव्य स्वागत किया गया। शिव बारात का आयोजन 12 नंबर लोको लाइन कमिटी ने किया। शिव बारात जहाँ से भी निकली बारातियों का भव्य स्वागत किया।