चेकपोस्ट बना ट्रक चालकों के लिए नर्क !

 पश्चिम बंगाल- झारखण्ड बॉर्डर डिबूडीह चेकपोस्ट से महज ही कुछ किलोमीटर दुर चौरंगी मोड़ पर स्थित रामपुर एमवीआई चेक पोस्ट (पश्चिम बर्धमान) पर तैनात अधिकारीयों ने इन दिनों ट्रक चालकों का जीवन नर्क से भी बत्तर बना दिया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Rampur MVI check post located at Chowrangi More, Kulti

Rampur MVI check post located at Chowrangi More, Kulti

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल- झारखण्ड बॉर्डर डिबूडीह चेकपोस्ट से महज ही कुछ किलोमीटर दुर कुल्टी के चौरंगी मोड़ पर स्थित रामपुर एमवीआई चेक पोस्ट (पश्चिम बर्धमान) पर तैनात अधिकारीयों ने इन दिनों ट्रक चालकों का जीवन नर्क से भी बत्तर बना दिया है। एमवीआई के नाम पर खुली लूट चल रही है! अवैध प्रवेश के नाम पर लूट, और अगर नहीं माने तो हज़ारों और लाखों की फाईन, एमवीआई पार्किंग में सैकड़ो ट्रक चालक और खलासी को प्रतिदिन दर-दर की ठोकर खाते और खून की आंसू बहते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं इस दौरान परेसान चालक राज्य सरकार और पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को झोलियाँ भर-भर के गाली और बद्दुआ देते देखा जा सकता है।  

ताजा उदाहरण राजस्थान से मार्बल लोड कर आ रहे ट्रेलर संख्या आरजे 14 जीजी 1751 के साथ हुआ। तीन दिन पहले एमवीआई ने इस ट्रेलर को 3 टन ओवरलोडिंग में पकड़ा था। इसके लिए करीब 32 हजार रुपये जुर्माना मांगा गया था। चालक खुर्शीद ने बताया कि जब मैंने अधिकारियों से वाहन का वजन करने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। मैं 32 हजार देने को तैयार था लेकिन मुझे बदले में 3 टन माल मिलना चाहिए था। अधिकारियों ने मेरी एक भी नहीं सुनी। सोमवार को हमने आसनसोल से एक वकील को बुलाया, जिनके साथ भी एमवीआई और उनके सहयोगियों ने दुर्व्यवहार किया। तीन दिन बाद जब हमने स्थानीय मीडिया से संपर्क किया तो अधिकारियों ने आनन-फानन में 6200 रुपये जुर्माना लेकर मेरे वाहन को छोड़ दिया। 

जब इस बारे में एमवीआई के अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और गोलमोल जवाब देकर मामले को टालने की कोशिश की। आपको बता दें कि यहां हर दिन दलालों के माध्यम से ओवर लोडेड, ओवर हाइट मालवाहक वाहनों की अवैध एंट्री कराई जाती है, जिनका सीधा संबंध एमवीआई से होता है, और जिन्हें एंट्री नहीं दी जाती उनसे मनमाना जुर्माना वसूला जाता है, इतना ही नहीं एमवीआई द्वारा वाहनों का पीछा कर पकड़ने के दौरान कई बार भयानक दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, घटना के बाद एमवीआई का गश्ती वाहन मौके से गायब हो जाता है।