/anm-hindi/media/media_files/2025/07/18/sawan-mahautsav-1807-2025-07-18-16-19-53.jpg)
Sawan Mahotsav
रिया, एएनएम न्यूज़ : श्याम का टाबरिया संस्था का द्वितीय वार्षिक सावन महोत्सव गुरुवार को श्री अग्रसेन भवन के सभागार में आयोजित किया गया।
इस दौरान खाटू वाले श्याम बाबा को सिंहासन पर बैठा कर भव्य अलौकिक फूलों का श्रृंगार कर बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। श्याम का टाबरिया के सदस्य सत्यम गाड़ोदिया एवं आयुष पोद्दार ने बताया कि बाबा को मधुर भजनों से रिझाने के लिये कटिहार से आदर्श दाधीच एवं कोलकाता से देवांग खंडेलवाल के एक से बढ़कर एक मधुर भजनों पर श्याम प्रेमियों ने झूम कर आनंद प्राप्त किया।
वार्षिक महोत्सव के दौरान श्याम का टाबरिया संस्था के द्वारा प्रत्येक महीने ताली कीर्तन का आयोजन किया जाता है। मोहत्सव को सफल बनाने में संस्था के अनुभव गोयल,चेतन गाड़ोदिया,जयेश जलान,किशन अग्रवाल,रितेश अग्रवाल,रचित जलान,ध्रुव माखरिया,कौशल गोयल,उत्सव दुधानी,मोहित अग्रवाल,पियूष अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)