New Update
/anm-hindi/media/media_files/G1we0YsbNhOtv2kIWGd4.jpg)
Sand smuggling in the dark of night
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश का धज्जियां उड़ते हुए पश्चिम बंगाल और झारखंड सीमा पर लगातार दामोदर नदी से बालू का अवैध उत्खनन जारी है।
देवीपुर और डुबुडी के कुछ लोग इलाके में बालू तस्करी का सिंडिकेट चला रहे है। नदी से ट्रैक्टर में रेत लोड कर गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है। एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने एएनएम न्यूज को बताया कि रात एक बजे से सुबह पाँच बजे तक ही बालू तस्करी का परमिशन है। स्थानीय लोगो की माने तो रात भर नदी से बालू की ढुलाई होती है जिससे उनको काफी परेशानी होती है। लेकिन सिंडिकेट के डर से वे पुलिस से इसकी शिकायत नहीं कर पाते।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)