शिल्पांचल में सड़कों की मरम्मत तेज़, PWD विभाग ने संभाला मोर्चा

दुर्गापूजा जैसे भव्य त्योहार को देखते हुए राज्य सरकार जहां एक ओर पूजा कमेटियों को ₹1,10,000 का अनुदान दे रही है, वहीं दूसरी ओर PWD की ओर से भी सड़क मरम्मत का कार्य तेज़ी से चल रहा है,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
asansol news

asansol news

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापूजा जैसे भव्य त्योहार को देखते हुए राज्य सरकार जहां एक ओर पूजा कमेटियों को ₹1,10,000 का अनुदान दे रही है, वहीं दूसरी ओर PWD की ओर से भी सड़क मरम्मत का कार्य तेज़ी से चल रहा है, ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

लगातार बारिश के कारण बीते कुछ महीनों में कई सड़कों की हालत बेहद ख़राब हो गई थी। अब जैसे-जैसे पूजा नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे राज्य सरकार सक्रिय हो गई है, और सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए जोरशोर से काम जारी है।

इसका एक उदाहरण देखने को मिला पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल के कुलटी इलाके में, नियामतपुर न्यू रोड पर। आज दोपहर 12 बजे, PWD आसनसोल सब-डिवीजन की जूनियर इंजीनियर सुमना साहा की निगरानी में जी.टी. रोड के मरम्मत का कार्य चालू था।

सुमना साहा ने बताया "कुलटी से काकड़शोल तक की सड़क मरम्मत का काम किया जा रहा है, जिसके लिए ₹9 लाख का बजट तय किया गया है। हमारा प्रयास है कि दुर्गापूजा से पहले सड़कें पूरी तरह से तैयार हो जाएं।" स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य की सराहना की और उम्मीद जताई कि इस बार पूजा के दौरान सड़क की खराब स्थिति की वजह से कोई समस्या नहीं होगी।