New Update
/anm-hindi/media/media_files/w40b0ASnHbFPMNleTLWi.jpg)
Ration dealers strike in Asansol, Raniganj & Kulti
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कमीशन बढ़ाने की मांग सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में आज से देश के साथ ही आसनसोल, रानीगंज, कुल्टी आदि इलाकों के राशन डीलरों ने हड़ताल किया। इनका कहना था कि इनको अभी भी पुराने रेट पर कमीशन मिल रहा है जबकि इनका कमीशन बढ़ाया जा चुका है लेकिन अभी भी बड़ा हुआ कमीशन इनको दिया नहीं जा रहा है, इन्हीं सब मांगों के समर्थन में आज यह हड़ताल की गई। लाखों डीलरों की हड़ताल से (देश में 80 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं) इन करोड़ों लोगों तक सरकार की ओर से दी जाने वाली खाद्य सामग्री की आपूर्ति प्रभावित होगी। आसनसोल में प्रदर्शन के दौरान महेश शर्मा, राजेश खेमका समेत अन्य डीलर मौजूद थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)