Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/LqTXYAof5VTTaXCpm6vQ.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के खिलाफ राज्य के कोने-कोने में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कुल्टी के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कहीं धरना मंच, कहीं बाइक रैली तो कहीं कैंडल मार्च। इसी क्रम में कुल्टी के लछमनपुर गांव की सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से विरोध रैली निकाली गई।
यह रैली लछमनपुर गांव के नए दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू होकर बरीरा गांव के प्राथमिक विद्यालय से होते हुए वापस लछमनपुर के नए दुर्गा मंदिर परिसर में समाप्त हुई। इस जघन्य अपराध के विरोध में न्याय की मांग करते हुए मंदिर परिसर में मोमबत्तियां भी जलाई गईं। इस रैली में गांव की सभी महिलाएं, युवा और यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चे भी प्रदर्शनकारी के तौर पर शामिल हुए।