पुलिस ने किया जावेद बारी शूटआउट सुलझाने का दावा (Video)

इस गोलीबारी मामले में शूटर का नाम आदिल है जो चांद नाम के युवक का दोस्त है। डीसी संदीप कर्रा के मुताबिक चांद ने ही आदिल को इस हत्याकांड की जिम्मेदारी दी थी और इंतखाब ने इस हत्याकांड में मदद की थी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Javed Bari Murder Case

Javed Bari Murder Case

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पिछले कई दिनों से जावेद बारी हत्याकांड शिल्पांचल में चर्चा का विषय बना हुआ है।

शूटआउट के कुछ दिनों के भीतर ही पुलिस ने इस मामले में शामिल 10 लोगों में से 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें शूटर भी शामिल है। शनिवार आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट  के डीसी वेस्ट संदीप कर्रा, आईपीएस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस हत्याकांड की प्लानिंग आसिफ और फरहा नाज ने मिलकर बनाई थी और इस हत्याकांड की जिम्मेदारी चांद नाम के युवक को दी गई थी। इस गोलीबारी मामले में शूटर का नाम आदिल है जो चांद नाम के युवक का दोस्त है। डीसी संदीप कर्रा के मुताबिक चांद ने ही आदिल को इस हत्याकांड की जिम्मेदारी दी थी और इंतखाब ने इस हत्याकांड में मदद की थी।