पूजा के दौरान गन्दगी का अंबार, ज़िम्मेदार कौन ? (Video)

राज्य सरकार राज्य के लोगो से कही भी गंदा पानी जमा नहीं होने देने की अपील की है जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों पर लगाम लगाया जा सके। वही, पुनुड़ी गांव से पुर्वासा मोड़ तक जाने के एकमात्र रस्ते के किनारे पर कचरे का ढेर किसने जमा किया ?

author-image
Jagganath Mondal
New Update
pile of dirt near Punuri Gram

pile of dirt near Punuri Gram

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आज विजयदशमी है, कुछ ही दिन बाद दीवाली, कालीपूजा और छठ पूजा आने वाली है। पूजा के दौरान सभी जगह का सफाई किया जाता है लेकिन कुल्टी के 62 No वार्ड के पुनुड़ी ग्राम से लगभग 500 मीटर की दुरी पर दुर्गा पूजा के दौरान कचरे का ढेर दिखाई दिया साथ ही गंदे पानी भी जमा हुआ है।

जहाँ एक तरफ राज्य सरकार राज्य के लोगो से कही भी गंदा पानी जमा नहीं होने देने की अपील की है जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों पर लगाम लगाया जा सके। वही, पुनुड़ी गांव से पुर्वासा मोड़ तक जाने के एकमात्र रस्ते के किनारे पर कचरे का ढेर किसने जमा किया ? 

स्थानीय निवासियों में इस गन्दगी के अम्बार को लेकर आक्रोश है। दुर्गा पूजा परिक्रमा के दौरान एएनएम न्यूज़ के कैमरे में यह भयानक परिस्थिति कैद हुई। सोचने वाली बात है कि इस कचरे का ढेर से महामारी फैलती है तो जिम्मेदार कौन होगा ?