/anm-hindi/media/media_files/2025/08/20/ravi_cover-2025-08-20-14-10-49.jpg)
Free Health Checkup Camp
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बुधवार राजीव गांधी जयंती के उपलक्ष्य में पश्चिम बर्धमान जिला यूथ कांग्रेस के तत्वावधान में बलतोड़िया, निचू धावड़ा में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/08dead11-9a0.jpg)
इस शिविर में लगभग 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान शिविर में पश्चिम बर्धमान जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रवि यादव, वरिष्ठ नेता काजल दत्ता, यूथ कांग्रेस सचिव आरिफ अंसारी, संदीप कुमार, सलाउद्दीन, माइनॉरिटी चेयरमैन फिरोज़ खान, सेवा दल कुल्टी ब्लॉक से मनीष बर्नवाल उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/post_attachments/daebcf7a-ef7.jpg)
वही "टच" संस्था की ओर से सप्तम पांजा, प्रीतम पांजा, अशोक दास, नाहर खातून, पलाश पॉल, बिस्वजीत घोष ने कार्यकर्म का सफल आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा सलाहकारों ने स्थानीय लोगों को मुफ़्त स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श और आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/c0af87d8-daf.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)