लछीपुर में ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार (Video)

पुलिस ने लछीपुर से सटे जीटी रोड पर स्कूटी चालक को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली। स्कूटी चालक के पास से करीब 10 ग्राम ड्रग्स , 3,000 रुपए नकद और ड्रग्स तौलने की एक छोटी मशीन बरामद हुई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Lachhipur Red Light Area Drugs Case

Lachhipur Red Light Area Drugs Case

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : लछीपुर से सटे जीटी रोड से ड्रग्स के साथ एक स्कूटी चालक को गिरफ्तार किया गया।

पता चला कि आसनसोल के इस्माइल निवासी आफताब आलम आसनसोल की ओर से लछीपुर रेड लाइट इलाके में करीब 10 ग्राम ड्रग्स बेचने आया था। इससे पहले आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाने की नियामतपुर फाड़ी पुलिस को गोपनीय सूत्रों से पता चला है कि एक व्यक्ति आसनसोल से लछीपुर रेड लाइट इलाके में ड्रग्स बेचने आ रहा है। उसके बाद कुल्टी थाने की नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने लछीपुर से सटे जीटी रोड पर स्कूटी चालक को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली। स्कूटी चालक के पास से करीब 10 ग्राम ड्रग्स , 3,000 रुपए नकद और ड्रग्स तौलने की एक छोटी मशीन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया। घटना आज शाम करीब 6 बजे की है। कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी और कई अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल पर मौजूद थे।