Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/45Azr7J95wMoafhzs0zb.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: गुप्त सुचना के आधार पर कुल्टी पुलिस ने कुलतोड़ा कब्रिस्तान के निकट काली मंदिर के पास से कुख्यात अपराधी मोहम्मद खालिद, बिक्रम हरिजन, मोहम्मद नौशाद, वकार खान और सामंत बाउरी को डकैती डालने की तैयारी करते वक़्त दबोचा।
पुलिस सूत्रों की माने तो लगभग शनिवार करीब पौने दस बजे कुल्टी पुलिस ने डकैती की तैयारी कर रहे पाँच अपराधियों को पकड़ लिया जबकि 2-3 अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने उनके पास से चाकू, लोहे की बनी चेन, लोहे की पाइप, लोहे का पंच सहित नायलॉन की रस्सी बरामद की। कुल्टी पुलिस का मानना है कि ये अपराधी आसपास के इलाकों के साथ-साथ जीटी रोड से गुजरने वाले राहगीरों पर डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)