New Update
/anm-hindi/media/media_files/nixG2zugMKDbfpz6QY3c.jpg)
Asansol Durgapur Police Transfer List
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय (Asansol Durgapur Police Commissionerate) में सोमवार बड़ा फेरबदल किया गया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी (Police Commissioner Sunil Kumar Chaudhary) ने आदेश जारी कर 34 सब इंस्पेक्टरों का तबादला (Transfer) कर दिया। जानकारी के मुताबिक LSI (UB) अनन्या मंडल को Cyber Crime थाना से Kulti थाने में तबादला किया। वही SI (UB) परिमल बिस्वास को Kulti थाने से Coke-Oven थाने में तबादला किया गया। वही हीरापुर, दुर्गापुर, पांडेबेश्वर, आसनसोल महिला थाना के प्रभारियों को भी बदला गया। साथ ही ट्रैफिक गार्ड के भी कई अधिकारियों की भी तबादला की गई। किसे कहां भेजा गया देखिए पूरी सूची।
/anm-hindi/media/post_attachments/b784c2eb-259.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/5b5ca46a-b47.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)