New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/09/17/kulti-vs-raniganj-1709-2025-09-17-14-26-34.jpg)
TB Hospital Ground Football Tournament
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी रेलपार टीवी हॉस्पिटल ग्राउंड में हर साल की तरह इस साल भी लकी स्टार के द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/a81f3d76-ebf.jpg)
इस फुटबॉल टूर्नामेंट का नाम है मरहूम मोहम्मद असरफ मेमोरियल कप रखा गया है। इस फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँचने वाले टीमों की नाम थी अबू बकर फुटबॉल क्लब कुल्टी (Abu Bakar F C Kulti) और इमरान बाबू, रानीगंज (Imran Babu Raniganj) फाइनल में दोनों टीम अपनी अच्छी प्रदर्शन किया, पर अंत मैं अबू बकर फुटबॉल क्लब कुल्टी ने इमरान बाबू को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
/anm-hindi/media/post_attachments/6600b9d8-aca.jpg)
फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी मेयर तबस्सुम आरा, विशेष अतिथि के रूप में कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता सहित श्री बिमान दत्ता और गुरुदास चटर्जी मौजूद थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)