/anm-hindi/media/media_files/QSVRHJz2uarHFdUUQHz1.jpg)
20th Subhash Gramin Book Fair in Rupnarayanpur
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर प्रखंड के रूपनारायणपुर पश्चिम रंगमटिया यूथ क्लब मैदान में बुधवार शाम आयोजित 20वां सुभाष ग्रामीण पुस्तक मेले का उद्धघाटन आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एवं रास्ते का मास्टर नाम से प्रशिद्ध दीप नारायण नायक द्वरा द्वीप प्रज्वलित कर एंव रिबन काटकर किया गया। विधायक बिधान उपाध्याय ने मेले में सभी किताबों के स्टॉल का दौरा कर, पुस्तक मेले को सुंदर तरीके से आयोजित करने के लिए क्लब को विशेष धन्यवाद दिया। साथ ही क्षेत्र के लोगो से अपील की सभी पुस्तक मेले में आएं एंव किताबें खरीदें। खासकर युवाओं को मोबाइल फोन से दूर एंव किताबों में ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड पंचायत समिति अध्यक्ष कैलाश पति मंडल, उपाध्याय बिधुत मिश्रा, समाजसेवी भोला सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)