New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/08/27/illegal-coal-rate-2025-08-27-18-01-23.jpg)
Illegal coal rate
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी थाना के चोरांगी इलाके में अवैध कोयला खनन चरम पर है जिसका प्रमाण इलाके के दामागोड़िया कोलियरी क्षेत्र में अवैध कोयला खनन के लिये बनाये गये रेट हॉल है। जिसको बुधवार बीसीसीएल अधिकारियों, सीआईएसएफ और चौरंगी फाड़ी पुलिस की मौजूदगी बुलडोजर चला और बंद कर दिया गया। लेकिन बीते कई महीनों से इसी तरह से अभियान चला कर इन रेट हॉल को बंद किया गया।
परन्तु बार-बार कोयला तस्कर इलाके में अवैध खनन के लिये ऐसे रेट हॉल बना रहे है जो प्रशासन की मौजूदगी पर सवालिये निशान खड़े कर रही हैं। यही नही कथित तौर पर बोरिरा के समीप कई अवैध कोयला खनन कुआँ बनने का मामला भी सामने आया है जहां से कोयला निकाल कर इलाके के कुछ अवैध भट्टों में तस्करी की जा रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)