Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/CZz74yt91D3qYTgy0sh7.jpg)
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : राष्ट्रीय कंपनी दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री की सहायक कंपनी दुर्गापुर मिश्रा इस्पात फैक्ट्री की एसएमएस इकाई के फर्नेस नंबर 3 में सुबह करीब 9.45 बजे भीषण आग लग गयी। इस अग्निकांड में थोड़ा नुकसान हुआ है और आग लगने के कारण कुछ देर के लिए उत्पादन रुक गया। फैक्ट्री की कई दमकल गाड़ियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया। श्रमिक संगठन इसके लिए अधिकारियों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। हालांकि फैक्ट्री में कुछ नुकसान हुआ, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।