New Update
/anm-hindi/media/media_files/CqNYcOJ2IdsISkutgdyf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानाध्यापक का गले में रस्सी से लटका शव कक्षा के अंदर से बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रशांत हाल्दार (55) का लटका शव शाम लगभग 7.30 बजे पुचरा फ्री प्राइमरी स्कूल के अंदर एक कक्षा में पाया गया। आसनसोल के बाराबनी थाना क्षेत्र के पुंचरा इलाके में इस घटना से काफी सनसनी मच गई। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच के बाद माना जा रहा है कि हेडमास्टर ने पारिवारिक कलह के कारण मानसिक अवसाद में आकर इस घटना को अंजाम दिया है। परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। घटना में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम आज आसनसोल जिला अस्पताल में किया जाएगा।