मजदूर की संदिग्ध मौत, क्षेत्र में तनाव

मृत मजदूर का शव कारखाने के बाहर स्थित नाले से बरामद किया गया। मृतक कारखाने के परिसर में स्थित हॉस्टल में ही रहता था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
suspicious death of laborer

suspicious death of laborer

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया स्थित एक निजी कारखाने के मजदूर की संदिग्ध मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने मृतक का शव कारखाने के गेट पर रखकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी।

सूत्रों के अनुसार, मृत मजदूर का शव कारखाने के बाहर स्थित नाले से बरामद किया गया। मृतक कारखाने के परिसर में स्थित हॉस्टल में ही रहता था। स्थानीय लोगों का सवाल है कि जब मजदूर कारखाने के भीतर रह रहा था, तो उसका शव परिसर से बाहर नाले के पास कैसे मिला। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शनकारियों ने मौत की जांच की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।