Kulti News : तृणमूल के पूर्व बोरो चेयरमैन सहित एक गिरफ्तार !

तृणमूल के पूर्व बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी और अमरदीप बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकि के अन्य दो आरोपी संदीप बाउरी और ज्योत्स्ना बाउरी अब भी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी बहोत ही जल्द गिरफ़्तारी कर लिए जाने की बात पुलिस कर रही है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Former Trinamool borough chairman Baby Bauri arrested on murder charges

Former Trinamool borough chairman Baby Bauri arrested on murder charges

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी के बराकर स्थित लखियाबाद ऊपर पाड़ा वार्ड संख्या 67 इलाके में मंगलवार सुबह एक घटना को लेकर हंगामा मच गया। जानकारी के अनुसार, इसी इलाके के तृणमूल के पूर्व बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी के साथ अमरदीप बाउरी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

स्थानियों लोगो के मुताबिक एक करोड़ के लॉटरी विजेता कार्तिक बाउरी को इलाके के ही तृणमूल के पूर्व बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी के घर के बाहर दरवाजे के ठीक सामने सीढ़ी पर लहु लहान अधमरा अवस्था में पाए गए। आनन-फानन में कार्तिक बाउरी के परिजन कार्तिक बाउरी को इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल तो लेकर आए पर अस्पताल मे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

जिसके बाद से कार्तिक के परिजन कार्तिक की हत्या का आरोप इलाके की रहने वाली तृणमूल की पूर्व बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी, अमरदीप बाउरी, संदीप बाउरी सहित ज्योत्स्ना बाउरी के ऊपर लगाते हुए एक लिखित शिकायत भी बराकर पुलिस फाड़ी मे दर्ज करवाई थी, वहीं शिकायत में उन्होंने यह भी लिखा है की घटना के दिन वह घर से यह कहकर निकला था की अमरदीप बाउरी ने उसको अपने घर बुलाया है, वह उससे मिलकर सीधा घर आएगा। काफ़ी देर हो जाने के बाद भी जब वह वापस नही आया, तब वह उसको बुलाने के लिये अमरदीप बाउरी के घर की ओर गई, तभी कार्तिक की चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वह अमरदीप के घर पहुँची तो घर के बाहर दरवाजे के सामने सीढ़ियों पर कार्तिक लहूलहान अधमरा अवस्था में पड़ा है, जिसके बाद वह भी जोर-जोर से चिल्लाने लगी, चीखने और चिलाने की आवाज सुन मौके पर भारी संख्या मे स्थानीय लोग जुट गई। 

लोगों की भीड़ देख बेबी बाउरी ने कहा की कार्तिक उसके घर में चोरी के इरादे से घुसा था और जब उन्होंने उसे देख लिया तो वह भागकर उनके घर का दीवार फांदकर निकलने की कोसिस में सीढ़ी पर जा गिरा, इसके आगे वह कुछ नही जानते, जबकि कार्तिक की माँ ने भीड़ के सामने कहा की उसके बेटे को पाँच महीना पहले ही एक करोड़ रुपए का लॉटरी लगा है, ऐसे मे उसको पैसे की क्या जरुरत की वह चोरी करने जाएगा, उसकी हत्या की गई है और उस हत्या के पीछे तृणमूल पूर्व बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी, अमरदीप बाउरी, संदीप बाउरी सहित ज्योत्स्ना बाउरी शामिल है। उन्होंने उसकी हत्या क्यों की ? क्या कारण था? इसका खुलासा वह खुद करेंगे। 

कार्तिक की माँ न्याय के लिये अड़ गई, वहीं कार्तिक की माँ सबिता बाउरी के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जाँच करते हुए तृणमूल के पूर्व बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी और अमरदीप बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपियों को आसनसोल अदालत में पेश किया गया है। बाकि के अन्य दो आरोपी संदीप बाउरी और ज्योत्स्ना बाउरी अब भी फरार बताए जा रहे हैं, पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी बहुत जल्द ही गिरफ़्तारी कर लिया जाएगा।