नियामतपुर शूटआउट कांड में नया मोड़, चार दिन की पुलिस रिमांड (Video)

जावेद की ममेरी बहन फरहा नाज़ और फैज़ल शेख सैयद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रिमांड की मांग को लेकर उन्हें आज आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने दोनों को चार दिन की पुलिस रिमांड का आदेश दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Farah Naz and Faizal Sheikh Syed arrested in Javed Bari murder case in Neamatpur

Farah Naz and Faizal Sheikh Syed arrested in Javed Bari murder case in Neamatpur

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी के नियामतपुर में जावेद बारी हत्याकांड में जावेद की पत्नी की शिकायत के आधार पर नियामतपुर पुलिस ने सिलीगुड़ी से जावेद की ममेरी बहन फरहा नाज़ और फैज़ल शेख सैयद को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस रिमांड की मांग को लेकर उन्हें आज आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने दोनों को चार दिन की पुलिस रिमांड का आदेश दिया।