Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/SdTVn4unoZEo3GYzRh5Y.jpg)
रिया, एएनएम न्यूज़ : आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के विरोध में राज्य के हर कौने में पदर्शन किया जा रहा है। कहीं धरना मंच के जरिए तो, कहीं कैंडल मार्च के जरिए। कुल्टी में भी इस जघन्य अपराध के विरोध में कई दिनों से विरोध पदर्शन हो रहा है। कुल्टी के श्रीपुर मोड़ स्थित नीलकंठ मंदिर परिसर से कुल्टी श्रीपुर ग्राम के दुर्गा मंदिर तक कुल्टी के कई संखक महिला और युवक एक साथ मौन मिछिल निकला।
श्रीपुर ग्राम दुर्गा मंदिर तक पहुँचने के बाद दुर्गा मंदिर परिसर में इस कांड में मृत महिला डॉक्टर की तस्वीर पर पुष्पों प्रदान कर उसे श्रद्धांजलि दी गई और साथ ही सभी महिला मिलके शंख बजाकर इस कांड का विरोध किया।
/anm-hindi/media/post_attachments/17fb5ea2-fc4.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/c836b3fa-b2c.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)