एथोरा हत्या कांड को लेकर डीसी वेस्ट का प्रेस कॉन्फ्रेंस (Video)

सबूत के आधार पर कहा कि यह हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया था। इस मामले में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसी वेस्ट संदीप कर्रा ने क्या कहा सुनिए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
DC West press conference on Ethora Murder Case

DC West press conference on Ethora Murder Case

रिया, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी थाना अंतर्गत सीतारामपुर एथोरा रोड पर 4 जून को युवक देबज्योति सिंह का कटा हुआ शव मिलने के मामले में रूपनारायणपुर निवासी मुख्य आरोपी राहुल माजी को नियामतपुर फाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसी मामले की जाँच में जुटी पुलिस ने सबूत के आधार पर कहा कि यह हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया था। इस मामले में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसी वेस्ट संदीप कर्रा ने क्या कहा सुनिए।