New Update
/anm-hindi/media/media_files/TZH665fLrrTufZytPWYn.jpg)
Maa Raksha Kali Puja in Kulti
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शनिवार कुल्टी (Kulti) के रानीतालाब (Ranitalab) में पारम्परिक माँ रक्षा काली पूजा की जा रही है।
इस पूजा को देखने दूर दूर से भक्त कुल्टी पहुंच रहे है। रक्षा काली पूजा (Raksha kali Puja) बड़ा महत्व है, माँ की पूजा सूर्य अस्त होने के बाद शुभारंभ किया जाता है और सूर्य उदय होने से पहले पूजा पूरी कर माँ की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाता है। श्रद्धालु बंगाल झारखण्ड से अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करने, माँ के चौखट पर पहुंचते है। पूजा में श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को देखते हुए कुल्टी पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये हए है और भारी पुलिस (Police) बल तैनात किया गया है।