Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/BVL6so32yN9m86a0FEv5.jpg)
एएनएम न्यूज़, रिया: आरजी कर घटना को लेकर पूरे बंगाल में लोगों में अभी भी गुस्से का माहौल दिख रहा है। इसी का एक नजारा कुल्टी में कई दिनों से दिख रही है।
कुल्टी में हर दूसरे दिन एक के बाद एक विरोध रैली निकल रही है। आज फिर कुल्टी वासी और सुशिल समाज के और से कुल्टी डीवीसी कॉलोनी से रानीतालाब होते हुए कुल्टी कॉलेज मोड़ तक विरोध रैली निकाला गया। लोगों का मांग है कि इस जघन्य अपराध के खिलाफ जल्द से जल्द न्याय मिले और अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)