Chhath Puja in Kulti : कुल्टी में कहीं चंद्रयान तो कहीं श्री प्रभु राम....साथ ही देखे श्मशान घाट का नजारा

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) के अवसर पर शिल्पांचल (Asansol) के हर इलाके के घाट को श्रद्धालु लाइट और फूलों की डेकोरेशन से एक मनमोह रूप देते है।

Ankita Kumari Jaiswara और Jagganath Mondal
New Update
chhat puja dcrtn

Chhath Puja 2023 celebrated in Kulti

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) के अवसर पर शिल्पांचल (Asansol) के हर इलाके के घाट को लाइट और फूलों की डेकोरेशन से एक मनमोह रूप देते है। इस मामले में आसनसोल के कुल्टी (Kulti) के 6 नंबर गेट, केंदुआ बाजार (Kendua Bazaar) और 12 नंबर लोको लाइन भी किसी से पीछे नहीं है।

 

6 नंबर गेट (Kulti 6 number gate) में चंद्रयान 3 का थीम (Chandrayaan 3), केंदुआ बाजार पोस्ट ऑफिस (Kendua Bazar post office) एरिया में प्रभु श्री रामचंद्र और 12 नंबर लोको लाइन (12 number loco line) में लाइटिंग के सजावट के साथ-साथ एक श्मशान घाट वाला थीम भी दिखा। जिसे देखने के लिए भारी संखा में कुल्टी के लोगों का भीड़ भी उमड़ा। देखे वीडियो-