New Update
/anm-hindi/media/media_files/tFTYgZFkkLG7NGd534az.jpg)
Car lost control and collided with divider in Kulti
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 पर चोरांगी फाड़ी अंतर्गत मेलाकला रेल ब्रिज के समीप रविवार धनबाद से अंडाल की ओर जा रही एक चारपहिया वाहन अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टक्करा कर पलटते हुये खेत मे चली गई। घटना में वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गये। सूचना पा कर मौके पर पहुँची चोरांगी एवं कुल्टी ट्राफिक पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल ले गये, जहाँ एक कि हालात गम्भीर बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त चार पहिया वाहन को क्रेन से उठवाया एवं चौरंगी फाड़ी में ले गई। हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)