Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/lVJA7eGFhpMZ7JU3Iqbu.jpg)
Kulti
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कुल्टी में आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया को प्रचार में हंगामे के बाद भाजपा का अंतर कलह और गहराता जा रहा है।
भाजपा समर्थक जीशान कुरैशी ने कुल्टी से भाजपा विधायक के बेटे केशव पोद्दार पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाया हैं। कुरैशी ने इस बाबत कुल्टी थाना में केशव पोद्दार और अन्य के खिलाफ शिकायत की है। वही मोबाइल द्वारा संपर्क किए जाने के बाद भाजपा युवा नेता केशव पोद्दार ने एएनएम न्यूज़ को बताया कि उनके खिलाफ यह एक षड़यंत्र है। जीशान तो बस एक मोहरा है उसके पीछे कौन है इसकी जांच होनी चाहिए।