/anm-hindi/media/media_files/2025/01/26/NPw5hu4d0MKqfKOJBH9m.jpg)
Bablu Akhtar vs Akhtar Hussain
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: 26 जनवरी को आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 के नीचुग्राम में टीएमसी के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन और वार्ड नंबर 65 के वर्तमान वार्ड प्रेसिडेंट जमील कुरैशी (हप्पू) के बीच एक मुद्दे को लेकर झड़प हो गई।
जमील कुरैशी का आरोप है कि पहले कुछ देर तक दोनों में बहस हो हुआ और अचानक अख्तर हुसैन ने अपने दलबल के साथ जमील कुरैशी (हप्पू) और उनके एक सहकर्मी पर हमला कर दिया। जिसमे जमील कुरैशी और उनके सहकर्मी को गंभीर चोट आयी। कुछ देर बाद युथ कुल्टी ब्लॉक असिस्टेंट सेक्रेटरी जमशेद नासरी के घर पर भी कथित तौर पर अख्तर हुसैन ने अपने दलबल के साथ हमला किया। घटना की सुचना मिलते ही, भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच कर स्थिति को संभाला। इसके बाद आगे कि परिस्थिति न बिगड़े कुल्टी पुलिस वहां पुलिस पिकेट बैठा दिया। इस घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव है। जानकारी मिली है कि इस घटना के बाद फ़िलहाल पुलिस ने अख्तर हुसैन और उनके एक सहकर्मी को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगो कि माने तो दोनों पक्ष की ओर से कुल्टी थाने में शिकायत की गयी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)