नौकरी की मांग पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या की कोशिश ! (Video)

शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मा हत्या करने की प्रयाश की। इस घटना से एरिया कार्यालय मे अफरातफरी का माहोल बन गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Suicide attempt over job demand

Suicide attempt over job demand

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जमीन के बदले नौकरी मे टाल बहाना से त्रस्त भूमि मालिक ने एरिया बारह के महाप्रबंधक कार्यालय मे पेट्रोल डाल कर की आत्महत्या की कोशिश।

अंत मे प्रबन्धन ने किया लिखित फैसला। बिगत आठ वार्षो से बिसीसीएल प्रबंधन द्वारा जमीन के बदले नौकरी की मांग करने वाले दामागोड़िया मौजा के जमीं हारा सुशांत कापुड्डी, भानोडा और भोला नाथ गोराई ने प्रबंधन की गलत नीति  से परेशान होकर जिएम कार्यालय मे धरना दिया, जहा बिसीसीएल सीभी एरिया बारह के जिएम शशिभूषण कुमार के कार्यालय मे सुशांत कापुड़ी ने शरीर पर पेट्रोल डालकर आत्मा हत्या करने की प्रयाश की। इस घटना से एरिया कार्यालय मे अफरातफरी का माहोल बन गया।

घटना के  दौरान एरिया बारह के जिएम सहित सभी अधिकारी कार्यालय मे मौजूद रहे, सिर्फ माचिस मारने की देर थी उसी छन सभी ने जाकर उसका दोनों हाथ पकड़ कर उसे दबोच लिया गया, अगर उसे इस दौरन रोका नहीं जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी, वही शरीर पर पेट्रोल छिड़कने से उसकी आंख पेट्रोल से झुलस गयी, जिसकी जानकारी एरिया के चिकित्सा टीम को दी गयी,  जहा कम्पनी के डाक्टरो ने उसकी  जांच कर चिकित्सा सेवा प्रदान की। वही घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी कुल्टी जावेद हुसैन, कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेन्दू दत्त, बराकर फांड़ी प्रभारी सुकान्त दास दलबल के साथ मौके पर पहुंच महाप्रबंधक से वार्तालाप किया। 

वहीं कापूड़ी ने आत्म हत्या के दौरान कहा की हमारा इस दुनिया मे कोई नहीं, 2019 मे मेडिकल और बिगत चार महीने पहले री मेडिकल होने के बाद भी दो महीना बीत गया। प्रबंधन डेली कोई ना कोई टाल बहाना बनाकर झूला रहा है। माईनस में बिना किसी बाधा के बाद भी उत्पादन चालु है, जहा प्रबंधन द्वारा एक लाख साठ हज़ार टन कोयला का उत्पादन्न किया जा चूका है। वही एक लाख बीस हज़ार टन कोयला डिस्पेंच कर बिक्री किया जा चूका है, लेकिन प्रबंधन द्वारा फाइल नहीं भेजा जा रहा है, नाही मुझे नॉकरी में रखी जा रही है। 

भूमिहारा कमिटी ने मांग की जबतक जोइनिंग लेटर नही दिया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगी। वहीं जीएम ने कहा कि पहले से इन दो लोगो की फ़ाइल की सारी तैयारी की जा चुकी है। बस कुछ त्रुटियां बाकी जिन्हें पूर्ण कर दो से तीन दिनों में उनकी जोइनिंग हो जाएगी। 

एचएमएस के एरिया सचिव सुभाशीष मुखर्जी ने घटना की तिब्र निंदा करते हुवे प्रबंधन को दोसी ठहराया, वहीं देर शाम तक चली बैठक में प्रबंधन ने लिखित फैसला दिया कि श्री सुशांत कपुड़ी को आगामी गुरुवार यानी कि 7 अगस्त को जोइनिंग दे दी जाएगी। वहीं 14 अगस्त को भोलानाथ गोराई की जोइनिंग होगी। जबकि जमिहारा उत्तम माजी एवं दुलाल मण्डल का आगामी 18 अगस्त को कंपनी द्वारा उनकी जमीन की रजिस्ट्रेशन कर ली जाएगी और बचे बाकी लोगो का 30 दिनों के भीतर जमीन का रजिस्ट्रेशन कर लिया जाएगा।