Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/ex3cCW2XDy08VRvwsTyI.jpg)
Search operation in Dubudih check post
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में जाँच अभियान शुरू कर दिया है। रविवार आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के कुल्टी थाना अंतर्गत बंगाल-झारखंड सीमा के राष्ट्रीय राज्यमार्ग डुबुडीह चैक पोस्ट पर चोरांगी फाड़ी पुलिस ने राज्य में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहनता से जाँच किया। इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र के सबनपुर, कल्याणेश्वरी, डूबुडीह, कोदोविटा एवं देवीपुर में रूट मार्च किया गया।