New Update
/anm-hindi/media/media_files/UuxWZZbWfXwKOVq9X0Br.jpg)
Annual sports competition at KFC grounds in Kulti
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल के कुल्टी में सभी प्राईमरी स्कूलों के छात्रों के बीच हर साल वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता होता है। आज यानि 20 जनवरी को इस वर्ष का प्रतियोगिता कुल्टी KFC ग्राउंड में आयोजित हुआ। जंहा इस प्रतियोगिता में प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और हुनर का जलवा बिखेरते नजर आए। वही, खास बात ये है कि इस खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए KFC ग्राउंड से जुड़े रहने बाले सभी युवा आपने तरफ से वॉलेंटर्स के रूप में अपना योगदान दिया है।
इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर बॉयज, 100 मीटर गर्ल्स, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प और 50 मीटर पोटेटो रेस आदि खेल शामिल है।