रिया, एएनएम न्यूज़ : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 1950 को भारत के संविधान को अपनाने और देश के गणतंत्र में परिवर्तन का प्रतीक है। देश भर में हर साल, इस दिन को मनाने के लिए शानदार परेड समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कहीं सशस्त्र बल के जवान सैन्य शक्ति का शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो कहीं स्कूली छात्र अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हैं। इस शुभ दिन पर देश भर की तरह बर्नपुर के न्यू टाउन, 8 no में आसनसोल बड़ा दीघारी सिस्टर निवेदिता अकादमी के ओर से 76वें गणतंत्र दिवस मानाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था। /anm-hindi/media/post_attachments/5a9f7ca8-eea.jpg)
इस शुभ अवसर पर आसनसोल (Asansol) के आसनसोल बड़ा दीघारी सिस्टर निवेदिता अकादमी ((ABD Sister Nivedita Academy) के छात्रों और कुल्टी फाइटर एसोसिएशन (KFA) के कैडेटों ने एक साथ तिरंगा झंडा फहराया और परेड प्रोग्राम में शानदार मार्च पास्ट किया। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गणतंत्र दिवस 2025 को बड़े धूमधाम से मनाया।/anm-hindi/media/post_attachments/8ec9e9e6-e4e.jpg)
साथ ही इस शुभ अवसर पर कुल्टी फाइटर एसोसिएशन के सीनियर गर्ल्स कैडेट मानसी कर्माकर,जो वर्तमान में देश सेवा के लिए बीएसएफ में नियुक्त है, उनको फूलों की गुलदस्ता दे कर और उत्तरी पहनाकर सम्मानित किया।
/anm-hindi/media/post_attachments/81220ff3-8f6.jpg)
इसके अलावा सिस्टर निवेदिता अकादमी के 2024-25 वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर और अकादमी के कुछ शिक्षक सहित कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/8da75712-d2f.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/c0d49e4a-db9.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/b247564f-ff0.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/0dc90af9-49e.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/736c0a7f-c01.jpg)
/anm-hindi/media/post_attachments/76c11c99-f44.jpg)