New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/11/08/road-accident-2025-11-08-18-23-23.jpg)
Trailer loaded with iron rods lost control
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा पर स्थित डूबुडीही चेकपोस्ट पर शनिवार की तड़के सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र की चौरांगी पुलिस फाड़ी के अंतर्गत आने वाले इस संवेदनशील इलाके में, लोहे की सरिया (रॉड) से लदा एक ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना दुर्गापुर से फैजाबाद जा रही एक ट्रैलर तड़के सुबह, तेज गति से धनबाद की ओर जा रही थी। इस दौरान ट्रैलर अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे ट्रैलर सीधे डूबुडीही चेकपोस्ट के पास स्थित एनएचएआई के बगीचे में जा घुसी और पलट गई।
हालाँकि घटना के बाद पुलिस के मदद से चालक एवं सहायक को निकाल लिया गया। और दोनो को मामूली चोटें आई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)