Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/03/YcODRuS9L5qMWV2zO2Io.jpg)
kulti railway station
रिया, एएनएम न्यूज़ : कई वर्षों से कुल्टी रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग गेट पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है, चाहे वह ट्रेन पास होने के दौरान हो या रेलवे क्रॉसिंग गेट के समीप रेलवे ट्रक पर कोई भी रिपेयरिंग काम के दौरान। जब भी गेट गिरता है तो काफी लंबा ट्रैफिक जाम हो जाता है।
कई वर्षों से रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की बात चल रही है, पर अभी तक उसका कोई नामो निशान नहीं है। आज रेलवे क्रॉसिंग गेट के समीप रेलवे ट्रक पर रिपेयरिंग काम के दौरान लगभग 2-3 घंटे से उपर रेल गेट बंद रहने के कारण लोगो को दूसरे साइड रस्ते से आनाजाना करना पड़ा, जिससे लोगो को आनेजाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)