Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/14/ySpRGSH9FlhzGRfAYZrl.jpg)
A huge crowd gathered to watch the Ravan Dahan in Kulti
रिया, एएनएम न्यूज़: रविवार को कुल्टी में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे राम भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।
वही कुल्टी के कई अखाड़ा अपने-अपने अखाड़े का प्रदर्शन करते हुए कुल्टी के बेकरी मैदान पहुंचे जहाँ रावण के विराट पुतले का दहन किया। इस रावण दहन कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के नारे से और आतिशबाजी से पूरा आसमान जगमगा उठा। रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुल्टी रानी तलाब के उत्तर कुइरी पाड़ा श्री श्री महावीर अखाड़ा कमेटी द्वारा किया गया।
इस वर्ष रावण दहन कार्यक्रम के दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा दक्षिण रानीताला श्री श्री महावीर आखाड़ा की ओर से आयोजित शिव तांडव और विभिन्न आकर्षक झांकियां। देखिए रावण दहन का यह वीडियो।