/anm-hindi/media/media_files/2025/09/30/upper-kulti-3009-2025-09-30-17-18-43.jpg)
Upper kulti Durga Puja 2025
रिया, एएनएम न्यूज़ : इस वर्ष महाअष्टमी 30 अक्टूबर यानी आज है। इस दिन शोभन योग भी बन रहा है। जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। महाअष्टमी के दिन अष्टमी पूजा के लिए हर पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, कुछ ऐसा ही नजारा ऊपर कुल्टी सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल में देखने को मिला।
उमड़ती भीड़ को संभालने के लिए ऊपर कुल्टी सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को संभालने के लिए पूजा कमेटी की ओर से Reason to Smile Foundation (R2S) के कुछ कैडेट्स को वॉलिंटियर्स के रूप में तैनात किया गया था।
ऊपर कुल्टी पूजा कमेटी के अनुसार, पुनुड़ी गाँव की माँ मनसा डेकोरेटर द्वारा की गई शानदार पंडाल सजावट को देखने के लिए इस वर्ष ऊपर कुल्टी पूजा पंडाल में भारी भीड़ उमड़ रही है। माँ दुर्गा के दर्शन करने आए कुछ दर्शनार्थियों ने भी बताया कि इस साल ऊपर कुल्टी पूजा पंडाल पिछले कुछ वर्षों की तुलना में काफ़ी अलग दिख रहा है। सुनिए एक दर्शनार्थी की क्या राय है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)